
हिंदी अनुभाग
सीएसआईआर - राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान

सागरबोध (ISSN-2250-3277)
सागरबोध हमारे संस्थान की वार्षिक हिंदी गृह पत्रिका है जो पिछले एक दशक से निरंतर प्रकाशित की जा रही है। इस पत्रिका में समुद्र विज्ञान से संबंधित अनुसंधान विषयक आलेखों के अलावा इससे संबंधित अन्य विषयों जैसे पर्यावरण आदि पर आलेख प्रकाशित किए जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में पत्रिका ने काफी लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि पत्रिका प्रिंटेड प्रति के अलावा इसकी ई-कॉपी भी संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस पत्रिका हेतु आलेख प्रस्तुत करने में भी संस्थान के वैज्ञानिकों तथा अन्य कर्मचारियों में बहुत रूचि रहती है। हिंदी के माध्यम से विज्ञान को लोकप्रिय करने तथा इसे अधिकाधिक आम जन तक पहुंचाने के अपने लक्ष्य के साथ पत्रिका निरंतर आगे बढ़ रही है। आपके अवलोकन हेतु पत्रिका के पिछले अंक की पीडीएफ यहां अपलोड की जा रही है। पत्रिका के संबंध में आपकी राय और सुझावों का इंतजार रहेगा।