top of page

राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान का राजभाषा लक्ष्य

भारत के संविधान तथा केंद्र सरकार की राजभाषा नीति के मूल लक्ष्यों और सिद्धांतों के अनुरूप क्षेत्रीय भाषाओं को समुचित आदर देते हुए राजभाषा हिंदी को प्रेरणा और प्रोत्साहन के द्वारा समृद्ध बनाना । विभिन्न सुरुचिपूर्ण कार्यक्रमों और प्रकाशनों के द्वारा हिंदी के प्रति ऐसे सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण करना जिससे कि भिन्न भाषा-भाषी जन इस भाषा को कार्यालयीन उपयोग के साथ साथ अभिव्यक्ति और सृजन का माध्यम बना सकें तथा राजभाषा और राष्ट्रभाषा के रुप में इसका पर्याप्त सम्मान कर सकें । इसके अतिरिक्त यह भी प्रयास करना कि कठिन वैज्ञानिक अनुसंधानों से प्राप्त ज्ञान को जनभाषा हिंदी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके ।

 

संस्थान की गृहपत्रिका ‘सागरबोध’ का विमोचन

संसदीय राजभाषा समिति की बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष माननीय सत्यव्रत चतुर्वेदी का पुष्पगुच्छ से अभिवादन करते संस्थान के निदेशक डॉ. सै.व.अ. नक़वी

राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु नराकास, उत्तर गोवा से प्राप्त प्रशस्ति पत्र

  • s-facebook
  • Twitter Metallic
  • s-linkedin
bottom of page