top of page

हिंदी कार्यशालाएं

संस्थान में प्रत्येक तिमाही में विविध विषयों पर हिंदी कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। इसमें गोवा तथा गोवा के बाहर के हिंदी विद्वानों को आमंत्रित कर व्याख्यान आयोजित किए जाते हैं।

 

 

हिंदी दिवस / हिंदी सप्ताह

हर वर्ष संस्थान में हिंदी सप्ताह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। इसमें कर्मचारियों उनके बच्चों तथा छात्रों हेतु तीन श्रेणी में विविध हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस अवसर पर हिंदी कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाता है।

वैज्ञानिक हिंदी संगोष्ठी

हिंदी में विज्ञान लेखन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्थान में वर्तमान तक तो वैज्ञानिक संगोष्ठियां हिंदी में आयोजित की गई हैं। वर्ष 2000 में ‘वैश्विक उष्णता: पर्यावरण के परिप्रेक्ष में’ तथा वर्ष 2011 में ‘बदलती जीवन शैली तथा औद्योगिकीकरण का भू एवं समुद्री पर्यावरण पर प्रभाव’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठियां आयोजित की गईं।

  • s-facebook
  • Twitter Metallic
  • s-linkedin
bottom of page